(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : विवा टेक 2021 : भारत में स्टार्टअप का न्योता (VivaTech 2021 : Positive Change Through Technology)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : विवा टेक 2021 : भारत में स्टार्टअप का न्योता (VivaTech 2021 : Positive Change Through Technology)


विषय (Topic): विवा टेक 2021 : भारत में स्टार्टअप का न्योता (VivaTech 2021 : Positive Change Through Technology)

अतिथि (Guest):

  • Subimal Bhattacharjee, (Cyber Technology Expert) (सुबिमल भट्टाचार्जी, डिजिटल टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट)
  • R. Ramanan, (Former Mission Director, Atal Innovation Mission, NITI Aayog) (आर. रमानन, पूर्व मिशन निदेशक, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग)

विषय विवरण (Topic Description):

यूरोप के सबसे बड़े स्टार्ट-अप कार्यक्रम विवा टेक को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया. भारत के युवाओं ने दुनिया की कुछ सबसे गंभीर समस्याओं का तकनीकी समाधान दिया है, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है, दुनियाभर के इनोवेटर्स और निवेशकों के लिए भारत सबसे मुफीद जगह है, भारत में टैलेंट, मार्किट, कैपिटल, इकोसिस्टम और ओपन कल्चर है. प्रधानमंत्री ने दुनिया के निवेशकों को भारत में आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री ने कहा, वैश्विक महामारी के दौरान हमने ये देखा है कि जहां जहां कन्वेंशन विफल हो जाता है, इनोवेशन मदद कर सकता है, इस क्षेत्र में युवाओं का दबदबा है- जो विश्व में होने वाले बदलाव को शक्ति देने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं. हमारे स्टार्ट-अप को हेल्थ केयर, वेस्ट रीसाइक्लिंग, एग्रीकल्चर, लर्निंग जनरेशन के उपकरणों सहित पर्यावरण के अनुकूल तकनीक जैसे क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उन्हें सामूहिक भावना और मानव-केंद्रित दृष्टिकोण से ही दूर किया जा सकता है. इसके लिए मैं स्टार्ट-अप समुदाय से नेतृत्व करने का आह्वान करता हूं. इस कार्यक्रम में इस फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और कई यूरोपीय देशों के मंत्री/सांसद शामिल हुए कार्यक्रम में एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ जैसे कॉरपोरेट दिग्गजों ने शिरकत की। विवा टेक यूरोप के सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक है. इस बार विवा टेक 16 जून से 19 जून तक आयोजित किया जा रहा है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV