(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : एमएसएमई के दायरे में रिटेल और थोक कारोबार (Retail & Wholesale Trade as MSME)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : एमएसएमई के दायरे में रिटेल और थोक कारोबार (Retail & Wholesale Trade as MSME)


विषय (Topic): एमएसएमई के दायरे में रिटेल और थोक कारोबार (Retail & Wholesale Trade as MSME)

अतिथि (Guest):

  • Mukesh Mohan Gupta, (President, Chamber of MSME)
  • Praveen Khandelwal, (Secretary General, CAIT)

विषय विवरण (Topic Description):

सरकार ने 2017 में एक गजट अधिसूचना जारी कर थोक और खुदरा कारोबारी गतिविधियों को एमएसएमई से बाहर कर दिया था. इससे पहले ये एमएसएमई के दायरे में आते थे . लेकिन एक बार फिर इन्हें एमएसएमई के दायरे में लाकर सरकार ने अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है. रिटेल और थोक कारोबारी संगठन पिछले चार साल से अपनी कारोबारी गतिविधियों को दोबारा एमएसएमई सेक्टर के तहत लाने की मांग कर रहे थे. एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर इसका ऐलान करते हुए कहा, ” हम एमएसएमई को मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ का इंजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस बारे में सरकार की संशोधित गाइडलाइंस से ढाई करोड़ रिटेल और होलसेल कारोबारियों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुदरा और थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों यानि एमएसएमई के दायरे में लाने के निर्णय को 'ऐतिहासिक' कदम बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार इस समुदाय को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। खुदरा एवं थोक व्यापार को एमएसएमई के तहत लाने के फैसले के कारण खुदरा और थोक व्यापारियों को भी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से प्राथमिकता प्राप्त श्रेणी में ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV