(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 : स्कूली शिक्षा का सुधरता स्तर (Performance Grading Index 2019-20 : Improving Level of School Education)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 : स्कूली शिक्षा का सुधरता स्तर (Performance Grading Index 2019-20 : Improving Level of School Education)


विषय (Topic): परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 : स्कूली शिक्षा का सुधरता स्तर (Performance Grading Index 2019-20 : Improving Level of School Education)

अतिथि (Guest):

  • Prof. Saroj Sharma, (Chairperson, NIOS) (प्रो. सरोज शर्मा, अध्यक्ष, NIOS)
  • Piyush Prakash, (Senior Associate, Education, NITI Aayog) (पियूष प्रकाश, सीनियर एसोसिएट, एजुकेशन, नीति आयोग)

विषय विवरण (Topic Description):

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 जारी किया है, पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, अंडमान एंड निकोबार, केरल ने साल 2019-20 सत्र में सर्वाधिक A++ ग्रेडिंग हासिल की है। 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं के मामले में 10 फीसदी या उससे अधिक का सुधार दिखाया है। वहीं, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा ने 20 प्रतिशत या उससे अधिक सुधार दिखाया है। उत्तर प्रदेश ने अपने पिछले प्रदर्शन में करीब बीस फीसद का सुधार किया है...वहीं बिहार ने भी अपने प्रदर्शन में करीब दस फीसद सुधार किया है। खास बात ये हैं कि अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ग्रेडिंग में पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर सुधार हुआ है...यानि देशभर में स्कूली शिक्षा के स्तर पर राज्यों का परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुआ है...इस इंडेक्स में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्कूल शिक्षा को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में रखा गया है. ग्रेडिंग के दौरान स्कूलों तक बच्चों की पहुंच, शिक्षा की गुणवत्ता, सीखने की नई तकनीक जैसे 70 मापदंडों को आधार बनाया गया है..जिसका इसका मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा व्यवस्था से अधिक से अधिक बेहतर परिणाम हासिल हो।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV