(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Parliament)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Parliament)


विषय (Topic): संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Parliament)

अतिथि (Guest):

  • Pradeep Singh, (Senior Journalist) (प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार)
  • K. V. Prasad, (Senior Journalist) (के.वी. प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार)

विषय विवरण (Topic Description):

संसद की कार्यवाही बुधवार 11 अगस्त 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई। इस तरह से संसद का मॉनसून सत्र दो दिन पहले ही समाप्त हो गया। मॉनसून सत्र के लिए 19 जुलाई से 13 अगस्त तक की तारीख तय की गई थी। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोक सभा में 96 घंटे में से 21 घंटे राज्यसभा में 98 घंटों में महज 28 घंटे ही कामकाज हो पाया। राज्य सभा में कार्यवाही के नाम पर जो कुछ हो रहा है, उसपर तो सभापति वेंकैया नायडू भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि सदन में चल रहे हंगामे और गतिरोध के चलते उन्हें रात को नींद भी नहीं आती। सदन की गरिमा का संसद की कार्यवाही बुधवार 11 अगस्त 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई। इस तरह से संसद का मॉनसून सत्र दो दिन पहले ही समाप्त हो गया। मॉनसून सत्र के लिए 19 जुलाई से 13 अगस्त तक की तारीख तय की गई थी। लोक सभा और राज्य सभा में कार्यवाही के नाम पर जो कुछ हो रहा है, उसपर तो सभापति वेंकैया नायडू भावुक हो गए।उन्होंने कहा कि सदन में चल रहे हंगामे और गतिरोध के चलते उन्हें रात को नींद भी नहीं आती। सदन की गरिमा का ख्याल नहीं रखा गया, कैसा रहा मानसून सत्र, क्या रही उत्पादकता, किन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, किन अहम बिलों को संसद ने पास किया, इन सभी मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV