(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : मोदी सरकार - नया मंत्रिमंडल (Modi Government - New Cabinet)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : मोदी सरकार - नया मंत्रिमंडल (Modi Government - New Cabinet)


विषय (Topic): मोदी सरकार - नया मंत्रिमंडल (Modi Government - New Cabinet)

अतिथि (Guest):

  • Pradeep Singh, (Senior Journalist) (प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार)
  • Sanjay Singh, (Senior Journalist) (संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार)

विषय विवरण (Topic Description):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद का आकार अब बड़ा हो गया है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को विस्तार और फेरबदल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. इसमें कुल 43 मंत्री शामिल किए गए हैं, जिनमें से 15 को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि सात वर्तमान राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। इन सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। इसके अलावा कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग। सभी महत्‍वपूर्ण नीतिगत मुद्दे, वे सभी विभाग, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं वो प्रधानमंत्री के पास रहेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने जून में सभी मंत्रालयों की समीक्षा की थी. सभी के कामकाज का 360 डिग्री रिव्यू किया गया था, और उसके बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। मोदी कैबिनेट का विस्तार और फेरबदल अपने साथ कई संदेश भी लाया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई बड़े फेरबदल कर मंत्रियों को जिम्मेदारी से अपना काम करने और केंद्र सरकार के कामकाज को दुरुस्त करने के साफ संकेत दिए हैं।
 

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV