(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : अफगानिस्तान शांति वार्ता और भारत (India at the Afghan Talks Table)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : अफगानिस्तान शांति वार्ता और भारत (India at the Afghan Talks Table)


विषय (Topic): अफगानिस्तान शांति वार्ता और भारत (India at the Afghan Talks Table)

अतिथि (Guest):

  • Vivek Katju, (Former Ambassador) (विवेक काटजू, पूर्व राजदूत)
  • Prof Harsh V. Pant, (Head, Strategic Studies Programme, ORF) (प्रोफेसर हर्ष वी. पंत, प्रमुख, सामरिक अध्ययन कार्यक्रम, ORF)

विषय विवरण (Topic Description):

भारत आखिरकार अफगानिस्तान शांति समिति में शामिल हो गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री ने अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी को एक पत्र लिखकर संयुक्‍त राष्‍ट्र के नेतृत्‍व में शांति वार्ता आयोजित करने का अनुरोध किया है। जिसमें भारत समेत सभी छह देशों को शामिल करने की बात कही है जिसमें रूस, चीन, पाकिस्‍तान, ईरान, भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने की बात कही गई है.. इससे पहले रूस ने अफगानिस्तान में शांति के लिए तैयार किए जा रहे रोडमैप पर फैसला लेने वाले 6 देशों की सूची में भारत के शामिल होने का समर्थन नही किया था। भारत चाहता है कि अफगानिस्तान के मसले पर उसे भी फैसला लेने का अधिकार मिले क्योंकि भारत सरकार के कई अरबों रुपये के कई प्रोजेक्ट अफगानिस्तान में चल रहे हैं साथ ही अफगानिस्तान सरकार और भारत सरकार के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। जबकि पाकिस्तान अफगानिस्तान के मसले पर भारत के ग्रुप में शामिल होने का विरोध कर रहा था .. अफगानिस्तान मुद्दे पर भारत की ये एक बड़ी डिप्लोमेटिक जीत मानी जा रही है। अफगानिस्तान पीस प्रोसेस का हिस्सा बनने के बाद भारत को उम्मीद है कि वो टेरेरिज्म, महिलाओं के अधिकार, अफगानिस्तान में होने वाली हिंसा, लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर नियम तय करने में अहम भूमिका निभाने का मौका मिलेगा.

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV