(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : जी-7 शिखिर वार्ता 2021 : मुक्त समाज और वैश्विक सहयोग (G-7 Summit 2021: Open Society and Global Cooperation)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : जी-7 शिखिर वार्ता 2021 : मुक्त समाज और वैश्विक सहयोग (G-7 Summit 2021: Open Society and Global Cooperation)


विषय (Topic): जी-7 शिखिर वार्ता 2021 : मुक्त समाज और वैश्विक सहयोग (G-7 Summit 2021: Open Society and Global Cooperation)

अतिथि (Guest):

  • Anil Wadhwa, (Former Ambassador)
  • Prof. Swaran Singh, (Chairperson, CIPOD, JNU’)

विषय विवरण (Topic Description):

जी-7 शिखिर वार्ता के ‘आऊटरीच सेशंस’ के दूसरे दिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बिल्डिंग बैक टूगैदर–ओपन सोसइटीज एंड इकोनॉमिक्स’ यानि संयुक्त पुनर्निर्माण – मुक्त समाज और अर्थव्यवस्थायें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि - लोकतंत्र और स्वतंत्रता, भारत की सभ्यता में रची-बसी है... प्रधानमंत्री ने खुले और लोकतांत्रिक समाजों को एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया.... प्रधानमंत्री ने लोकतांत्रिक समाजों को अपने मूल्य की रक्षा करने और बढ़ती चुनौतियों का जवाब देने के लिए एक-दूसरे के हाथों को मजबूत करने की बात कही... प्रधानमंत्री ने कहा, कि ‘‘विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत...तानाशाही, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर-जबरदस्ती से पैदा होने वाले खतरों और साझा मूल्यों की रक्षा करने के लिए जी-7 और अतिथि देशों का स्वाभाविक सहयोगी है...

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई नेताओं द्वारा जतायी गयी इस चिंता को साझा किया कि खुले समाज में झूठी सूचनाएं फैलने का ज्यादा खतरा रहता है और जोर दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए साइबर परिवेश को सुरक्षित रखने की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैश्विक समुदाय ये सुनिश्चित करे कि लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाया जाये और और इन मूल्यों को किसी भी तरह ठेस न पहुंचे…अभिव्यक्ति की आजादी पर इस ज्वाइंट स्टेटमेंट पर G7 देशों (अमेरिका,UK,कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली ,जापान) के अलावा चार गेस्ट देश- भारत,दक्षिण कोरिया ,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने हस्ताक्षर किया है....इस बार के G7 समिट का आयोजन कर रहें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस समूह को डेमोक्रेसी 11का नाम दिया..

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV