(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : ड्रोन हमला - आंतक का नया हथियार (Drone Attack - New Weapon of Terror)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : ड्रोन हमला - आंतक का नया हथियार (Drone Attack - New Weapon of Terror)


विषय (Topic): ड्रोन हमला - आंतक का नया हथियार (Drone Attack - New Weapon of Terror)

अतिथि (Guest):

  • Lt. Gen. (Dr.) V. K. Saxena (Retd.), Distinguished Fellow, VIF) (लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) वी.के. सक्सेना (सेवानिवृत्त), फेलो, VIF)
  • Ajay Banerjee, (Defence Correspondent, The Tribune) (अजय बनर्जी, रक्षा संवाददाता, द ट्रिब्यून)

विषय विवरण (Topic Description):

शनिवार 26 जून 2021 की देर रात जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर 5 मिनट में दो धमाके हुए। अब तक की जांच में यही इशारा मिलता है कि देश के किसी सैन्य अड्डे पर ये पहला ड्रोन अटैक था। आतंकियों ने विस्फोट अनमैंड एरियल व्हीकल (यूएवी) यानी ड्रोन (Jammu Drone Attack) की मदद से गिराया था।पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हालांकि जम्मू में वायु सेना के एयरबेस पर विस्फोटक लदे ड्रोन से हुआ हमला कुछ खास नुकसान नहीं पहुंच सका। लेकिन चिंता की बात यह है कि 2019 के मध्य से ही हथियार, विस्फोटक और ड्रग्स पाकिस्तानी सीमा से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के अंदर पहुंचाने में ड्रोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ा है। पंजाब और जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये एके 47 राइफल, गोला बारूद और मादक पदार्थ भारत भेजने की घटनाएं हुई हैं। सुरक्षाबलों ने सीमा पर ऐसे ड्रोन को कई बार पकड़ा है। पाकिस्तान की मॉडस ऑपरेंडी होती है कि ड्रोन के जरिये मादक पदार्थों और हथियारों को भारत की सीमा पर गिरा दिया जाए ऐसे में इस आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि आतंकवादी भारत में हवाई हमले के लिए ड्रोनों की भूमिका तलाश रहे हों। जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में शनिवार देर रात ड्रोन से हुए आतंकी हमले के 2 दिन बाद अब जम्मू के ही काल तक मिलिट्री स्टेशन पर 2 ड्रोन दिखाई दिए हैं। सेना ने उन्हें गिराने के लिए फायरिंग की, पर वो अंधेरे में गायब हो गए। मिलिट्री ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। रविवार रात 11.30 बजे और सुबह 1.30 बजे अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) मिलिट्री बेस पर ये ड्रोन नजर आए। इसके बाद सेना अलर्ट पर है। इस हमले से नुकसान भले ही ज्यादा न हुआ हो, लेकिन इसने सैन्य, इंटेलिजेंस और विदेश नीति को लेकर नए सिरे से सोचने को विवश कर दिया है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV