(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : डेल्टा+ : बढ़ते मामले और कंटेनमेंट की ज़रूरत (Delta+ : Increasing Case and Need of Containment)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : डेल्टा+ : बढ़ते मामले और कंटेनमेंट की ज़रूरत (Delta+ : Increasing Case and Need of Containment)


विषय (Topic): डेल्टा+ : बढ़ते मामले और कंटेनमेंट की ज़रूरत (Delta+ : Increasing Case and Need of Containment)

अतिथि (Guest):

  • Dr. E Venkata Rao, (Member, Odisha State Advisory Committee on Covid-19)
  • Dr. Raman R. Gangakhedkar, (Member, National Task Force for Covid-19)

विषय विवरण (Topic Description):

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर तुरंत कंटेनमेंट उपायों को लागू करने को कहा है, डेल्टा प्लस वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को कंटेनमेंट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसे उपायों को अपनाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन 8 राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे लेटर में डेल्टा प्लस वेरिएंट को चिंतित करने वाले वेरिएंट बताते हुए कहा है कि यह अधिक संक्रामक है और फेफड़ों की कोशिकाओं में रिसेप्टर्स का मजबूत बंधन होता है तो मोनोकोनल एंटीबॉडी रिस्पॉन्स को भी संभवत: कम कर सकता है। राज्यों से अपील की गई है कि जिन जिलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस पाए गए हैं वहां तुरंत ही कंटेनमेंट उपायों को अपनाया जाए। इन इलाकों में भीड़ लगने से रोका जाए, टेस्टिंग को बढ़ाया जाए, ट्रेसिंग की जाए और टीकाकरण को तेज किया जाए। संक्रमित लोगों के अधिक से अधिक सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग कराने को भी कहा गया है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गति तो धीमी पड़ने लगी है, लेकिन नया वैरिएंट सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है। पिछले दिनों देश में सामने आए कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक देश के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 51 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पर अब तक 20 मामले मिल चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 7 मरीज सामने आए हैं। पंजाब-गुजरात में 2-2, केरल में तीन, आंध्र प्रदेश में एक, तमिलनाडु में 9, ओडिशा में एक, राजस्थान में एक, जम्मू और कर्नाटक में भी एक-एक केस सामने आया है। देश में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मरीजों की जान जा चुकी है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV