(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना काल - महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़े अपराध (Curbing Violence Against Women)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना काल - महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़े अपराध (Curbing Violence Against Women)


विषय (Topic): प्रभावशाली सदन और सांसद : सभापति का सुझाव (Rajya Sabha Chairman's Suggestions for Members)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Gauri Shankar Kaloiya, (Additional Professor, Clinical Psychology, AIIMS) (डॉ. गौरी शंकर कलोइया, एडिशनल प्रोफेसर, एम्स)
  • Rekha Sharma, (Chairperson, National Commission for Women) (रेखा शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग)

विषय विवरण (Topic Description):

गृह मामलों की विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने ‘महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार और अपराधों’ से संबंधित रिपोर्ट पेश की है। समिति का कहना है कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान घरेलू हिंसा और महिलाओं और बच्चों की तस्करी के मामलों में अचानक तेजी आई। रिपोर्ट में कहा गया कि महिला प्रवासी मजदूर और उनके बच्चे लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में तस्करी का शिकार और लापता हुए। ये सब मुख्य रूप से आर्थिक गतिविधियों में रुकावट, लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम और परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की वजह से हुआ। रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी के पीछे के कारणों की विस्तार से जांच की गई है और पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने की जांच करने के लिए डिकॉय तैनात करने की सिफारिश की है. समिति ने यह पाया है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामले पुलिस स्टेशन में समय से रजिस्टर नहीं हो रहे हैं. समिति ने राजस्थान पुलिस की ओर से डिकॉय ऑपरेशन करने की पहल की सराहना की है जिसमें यह चेक किया जाएगा कि पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज की जा रही है या नहीं। समिति ने कहा कि इस तरह के डिकॉय ऑपरेशन पूरे देश में किए जाने चाहिए. यह जमीनी स्तर के पुलिस अधिकारियों के बीच सतर्कता पैदा करेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा FIR दर्ज होंगी. पैनल ने कहा कि पुलिस को एफआईआर शीट में FIR देरी के कारणों को भी लिखना होगा.

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV