(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : ग्रामीण भारत और कोविड प्रबंधन (Covid Management in Rural India)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : ग्रामीण भारत और कोविड प्रबंधन (Covid Management in Rural India)


विषय (Topic): ग्रामीण भारत और कोविड प्रबंधन (Covid Management in Rural India)

अतिथि (Guest):

  • Dr. K. Madan Gopal, (Senior Consultant, Health, NITI Aayog) (डॉ. के. मदन गोपाल, वरिष्ठ सलाहकार, स्वास्थ्य, नीति आयोग)
  • Dr. Ravikirti, (Additional Professor and Head, Department of General Medicine, AIIMS, Patna) (डॉ. रवि कीर्ति, प्रमुख, जनरल मेडिसिन विभाग, एम्स, पटना)

विषय विवरण (Topic Description):

कोरोना की इस दूसरी लहर की ज़द में मानों पूरा देश आ गया है. ऐसे में, सवाल ये है कि क्या दूसरी लहर में चपेट में ग्रामीण भारत भी आ चुका है, कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े तो इसी बात की गवाही दे रहे हैं कि दूसरी लहर में देश के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई जगह इसने शहरी इलाकों को भी पीछे छोड़ दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंडर के तहत आने वाले देश के 272 जिलों में से 243 जिलों में इस महीने की 5 मई तक 39.16 लाख लोग संक्रमित हुए थे, जो की 16 सितंबर 2020 को कोरोना की पहली लहर पीक से चार गुना से भी ज्यादा है, वहीं इन जिलों में एक्टिव केस की संख्या भी पहले की तुलना में काफी ज्यादा है, पहली लहर की तुलना में देश के गांवों में एक्टिव केस का लोड 4.2 गुना अधिक है. इस महीने की 5 मई तक इन 243 जिलों में 36,523 मौतें दर्ज की गई, जो पहली लहर की पीक के समय के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है. गांवों में संक्रमण की इस रफ्तार से ग्रामीण जिलों के स्वास्थ्य ढांचे पर काफी ज्यादा असर पड़ा है, इसके अलावा इन जिलों में मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV