(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोविड महामारी - कैसे हो 12वीं बोर्ड परीक्षा (COVID-19 Epidemic : Should there be 12th Exam?)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोविड महामारी - कैसे हो 12वीं बोर्ड परीक्षा (COVID-19 Epidemic : Should there be 12th Exam?)


विषय (Topic): कोविड महामारी - कैसे हो 12वीं बोर्ड परीक्षा (COVID-19 Epidemic : Should there be 12th Exam?)

अतिथि (Guest):

  • Vrinda Swarup, (Former Secretary, Department of School Education & Literacy, Ministry of HRD, Govt. of India) (वृंदा स्वरूप, पूर्व सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय)
  • Dr. Sanjay Rai, (Professor, Community Medicine, AIIMS, Delhi) (डॉ. संजय राय, प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा, एम्स, दिल्ली)

विषय विवरण (Topic Description):

महामारी के बीच 12 वी की बोर्ड परिक्षाएं देने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, परिक्षाएं होने या न होने को लेकर देश भर में चर्चा जारी है, चर्चा इस बात पर भी हैं कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में परिक्षा करवाने के वैकल्पिक तरीके क्या हो सकते है, ज्यादातर राज्यों ने इस बात पर सहमति जताई है कि कोरोना काल में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन इसका टाइम घटा दिया जाना चाहिए और उसे 3 घंटे से कम करके डेढ़ घंटा कर दिया जाना चाहिए, कुछ राज्य इसे लेकर वैकल्पिकव्यवस्था अपनायेजाने की बात कर रहे हैं तो वही दिल्ली और महाराष्ट्र ने तो परीझाओं को रद्द करने की ही बात कह दी है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर केन्द्र ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के साथ बैठक की, जिसमें राज्यों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर अपने लिखित सुझाव भेजने का कहा गया था, वही सीबीएसई ने 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्यों के समक्ष दो ऑप्शन रखे है. पहला या तो केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाए या दूसरा या परीक्षा पैटर्न को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में बदला जाए, इस बीच संकेत इस बात के हैं कि 1 जून 2021 तक 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की फाइनल तारीख की घोषणा की जा सकती है। वहीं इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स को शामिल होना है। क्लास 12 बोर्ड एग्जाम्स 2021 कब और किस तरह लिये जाएंगे? कितने विषयों की परीक्षा रद्द होगी? परीक्षा होगी भी या नहीं? इन मुद्दों पर आज सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों से केंद्र के पास सुझाव भेजे जा रहे हैं। इन सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार अंतिम निर्णय लेगी। इस निर्णय का असर न सिर्फ सीबीएसई एग्जाम्स (CBSE), बल्कि आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board), यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exams), महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम (Maharashtra Board Exams), राजस्थान बोर्ड एग्जाम (RBSE Exams) समेत अन्य स्टेट बोर्ड्स पर भी होगा।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV