(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना महामारी : नियंत्रण और प्रबंधन (Corona Pandemic: Control & Management)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना महामारी : नियंत्रण और प्रबंधन (Corona Pandemic: Control & Management)


विषय (Topic): कोरोना महामारी : नियंत्रण और प्रबंधन (Corona Pandemic: Control & Management)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Anant Mohan, (Professor & Head, Department of Pulmonary Medicine and Sleep Disorders, AIIMS) (डॉ. अनंत मोहन, प्रमुख, पल्मोनरी मेडिसिन, एम्स)
  • Dr. Rana A. K. Singh, (Medical Superintendent & Director ABVIMS and Dr RML Hospital, Delhi) (डॉ. राणा ए.के. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आरएमएल अस्पताल, दिल्ली)

विषय विवरण (Topic Description):

देश में कोरोना का कहर जारी है, संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3 लाख 23 हजार से ज्यादा केसेस सामने आये हैं. महामारी से 2,771 की जान गई है, वहीं एक अच्छी बात ये भी है कि 2 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुये हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने जनता से ये अपील की है कि वो महामारी से लड़ाई में एक दूसरे का साथ दे, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें, बेवजह की अफवाहों से दूर रहें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाये. सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया है कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की सप्लाई संबंधी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है, मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया है. गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मौजूदा वक्त में हमारी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 7259 टन है और 24 अप्रैल को 9103 टन ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ है. सरकार ने कोविड -19 के प्रबंधन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए छह अधिकार प्राप्त समूह बनाए हैं। अधिकार प्राप्त समूह-3, को कोविड -19 के खिलाफ गतिविधियों के लिए निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV