(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना का बढ़ता संक्रमण : चुनौतियां और उपाय (Corona's Growing Infection: Challenges and Solutions)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना का बढ़ता संक्रमण : चुनौतियां और उपाय (Corona's Growing Infection: Challenges and Solutions)


विषय (Topic): कोरोना का बढ़ता संक्रमण : चुनौतियां और उपाय (Corona's Growing Infection: Challenges and Solutions)

अतिथि (Guest):

  • Urvashi Prasad, (Public Policy Specialist, Niti Aayog) (उर्वशी प्रसाद, लोक नीति विशेषज्ञ, नीति आयोग)
  • Dr. Pragya Sharma, (Professor, Department of Community Medicine, MAMC, New Delhi) (डॉ. प्रज्ञा शर्मा, प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, एमएएमसी, नई दिल्ली)

विषय विवरण (Topic Description):

मौजूदा वक्भात में भारत दुनिया का पहला देश जहां एक दिन में 4 लाख से ज्यादा केसेस मिले. इस समय दुनिया में सबसे ज़्यादा मामले रोज़ाना भारत में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 3,523 लोगो की जान गई है, वहीं 2,99,988 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर करीब 2 करोड़ के पास पहुंच गया है, वहीं 1 करोड़ 56 लाख 84,406 लोग रिकवर भी हुए हैं। देश में कोरोना से लड़ने के लिए दुनिया की का सबसे बड़ा टीकाकरण अभिया चलाया जा रहा है और अब तक 15,49,89 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में वैक्सीन एक बड़ा और कारगर हथियार साबित हो रही है. केंद्र सरकार देश में कोविड-19 से निपटने और प्रबंधन करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है. कोविड-19 से बचाव, रोकथाम और प्रबंधन के लिए कई रणनीतिक कदम उठाए हैं। टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाकर 2,400 से ज्यादा कर दी गई है. जीवन रक्षक दवाओं के उत्पादन से लेकर वेंटीलेटर की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने पहल की है. देश में कई जगह आइसोलेशन सेंटर बनाए गए, एन 95 मास्क और पीपीई किट तैयार किए जाने लगे हैं. केंद्र सरकार ने इमरजेंसी कोविड रिस्पांस के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के साथ ही 2021-22 के बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये भी दिए। तमाम प्रयासौं के बाद भी महामारी अपने पैर पसार रही है. संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वायरस को पूरी तरह से खत्म करने की अभी कोई कारगर दवा नहीं बनी है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) का कहना है कि कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का पालन कर और उचित व्यवहार अपनाना ही इस महामारी के प्रसार को रोकने का सबसे बेहतर तरीका है। टेस्ट, ट्रेस, आइसोलेट और ट्रीट यानी जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान, मरीजों को एकांत में रखना और उनका सही उपचार ही इसके प्रसार को रोक सकता है.

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV