(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : आज़ादी का अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav - 75 Years of Independence)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : आज़ादी का अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav - 75 Years of Independence)


विषय (Topic): आज़ादी का अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav - 75 Years of Independence)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Sonal Mansingh, (Member of Parliament, Rajya Sabha, BJP & Committee Member, Amrut Mahotsav 2021) (डॉ. सोनल मानसिंह, सांसद, राज्य सभा और समिति सदस्य, अमृत महोत्सव 2021)
  • Dr. Geeta Bhatt, (Political Analyst) (डॉ. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक)

विषय विवरण (Topic Description):

देश 15 अगस्त 2022 को अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है। स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम मनाने का फैसला किया है। 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 12 मार्च को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म स्थली साबरमती आश्रम से किया। ये कार्यक्रम 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पहले आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के आगाज के लिए 12 मार्च का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने दांडी मार्च को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत की उपलब्धियां सिर्फ हमारी अपनी नहीं हैं, बल्कि ये पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं। कोरोना काल में ये हमारे सामने प्रत्यक्ष सिद्ध भी हो रहा है। मानवता को महामारी के संकट से बाहर निकालने में, वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का आज पूरी दुनिया को लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के देश भारत का धन्यवाद कर रहे हैं, भारत पर भरोसा कर रहे हैं। यही नए भारत के सूर्योदय की पहली छटा है। यही हमारे भव्य भविष्य की पहली आभा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्य और संकल्प- ये पांच स्तंभ देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देशवासियों के सुझावों से अनगिनत आइडियाज निकलेंगे, इस महोत्सव में जन भागीदारी और जन सामान्य को जोड़ने की जरूरत है, कोई भी नागरिक इसका हिस्सा बनने से न छूटे।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV