(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) - अर्थव्यवस्था के मील का पत्थर (Goods and Services Tax (GST) - Milestones of the Economy)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) - अर्थव्यवस्था के मील का पत्थर (Goods and Services Tax (GST) - Milestones of the Economy)


विषय (Topic): वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) - अर्थव्यवस्था के मील का पत्थर (Goods and Services Tax (GST) - Milestones of the Economy)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Yashovardhan Pathak, (Additional Commissioner, GST) (डॉ. यशोवर्धन पाठक, एडिशनल कमिश्नर, जीएसटी)
  • A. K. Bhattacharya, (Editorial Director, Business Standard) (ए.के. भट्टाचार्य, संपादकीय निदेशक, बिजनेस स्टैंडर्ड)

विषय विवरण (Topic Description):

देश के ऐतिहासिक टैक्स सुधार की दिशा में वस्तु एवं सेवा कर यानि GST के लागू हुए पूरे 4 साल हो गए हैं.देश में जीएसटी एक जुलाई 2017 को लागू किया गया था। यह टैक्स के मोर्चे पर सुधार का बड़ा कदम माना गया है। जीएसटी में केन्द्र और राज्यों के स्तर पर लगाने वाले उत्पाद शुल्क, सेवा कर, वैट और 13- उपकर जैसे कुल 17 तरह के करों को समाहित किया गया है। जीएसटी के 4 वर्ष पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने कहा कि टैक्स की दरों में कटौती हुई और टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की है. उन्होंने कहा है कि यह भारत के आर्थिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित साबित हुआ है. इसने करों की संख्या, अनुपालन बोझ और आम आदमी पर समग्र कर बोझ में कमी की है जबकि पारदर्शिता, अनुपालन और समग्र संग्रह में काफी वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को क हा किपिछले चार वर्षों में करदाताओं का आधार 66 लाख 25 हजार से लगभग दोगुना होकर 1 करोड़ 28 लाख़ हो गया है। जीएसटी के तहत दरें कम होने से कर अनुपालन बढ़ा है। इस दौरान जीएसटी राजस्व में धीरे धीरे वृद्धि होती रही जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तकअब तक 66 करोड़ से अधिक जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए हैं, टैक्स की दरों में कटौती हुई और टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी है। यह लगातार आठवां महीना होगा जब जीएसटी राजस्व वसूली 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है। अप्रैल 2021 में 1.41 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी राजस्व संग्रह देखा गया। मई 2021 की राजस्व वसूली पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व वसूली से 65 प्रतिशत अधिक है। अधिकांश राज्यों में कोविड महामारी के कारण सख्त लॉकडाउन जारी होने के बावजूद जीएसटी राजस्व वसूली में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। जीएसटी के 4 साल पूरे होने के अबसर पर 54 हजार से अधिक करदाताओं की पहचान कर सम्मानित किया गया है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV