(डाउनलोड) यूपीएससी आईएएस 2022 (मुख्य परीक्षा) निबंध प्रश्न पत्र (Download UPSC IAS Mains 2022 Essay Exam Question Paper)


(डाउनलोड) यूपीएससी आईएएस 2022 (मुख्य परीक्षा) निबंध प्रश्न पत्र (Download UPSC IAS Mains 2022 Essay Exam Question Paper)


परीक्षा का नाम (Exam Name): यूपीएससी आईएएस 2022 (मुख्य परीक्षा)

विषय (Subject) : निबंध (Essay)

परीक्षा तिथि (Exam Date): 16-09-2022

खंड - A (SECTION-A)

1. आर्थिक समृद्धि हासिल करने के मामले में वन सर्वोत्तम प्रतिमान होते है।

2. कवि संसार के अनधिकृत रूप से मान्य विधायक होते हैं

3. इतिहास वैज्ञानिक मनुष्य के रूमानी मनुष्य पर विजय हासिल करने का एक सिलसिला है।

4. जहाज बन्दरगाह के भीतर सुरक्षित होता है, परन्तु इसके लिए तो वह होता नहीं है

खंड - B (SECTION-B)

1. छप्पर मरम्मत करने का समय तभी होता है, जब धूप खिली हुई हो

2. आप उसी नदी में दोबारा नहीं उतर सकते

3. हर असमंजस के लिए मुस्कराहट ही चुनिन्दा साधन है।

4. केवल इसलिए कि आपके पास विकल्प हैं, इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि उनमें से किसी को भी ठीक होना ही होगा।