योजना पत्रिका मासिक सार (Yojana Magazine Monthly Gist)
करेंट अफ़ेयर्स के महत्व को देखते हुए ही हमारा संस्थान समय-समय पर करेंट अफ़ेयर्स की क्लास आयोजित करता आया है। हमारी मैगजीन जिसका नाम ‘परफ़ेक्ट 7’ है वह करेंट अफ़ेयर्स के लिए अपने आप में ‘गागर में सागर’ का काम करती है इसीकारण उसका नाम ‘परफ़ेक्ट 7’ रखा गया है। धयेय संस्थान हमेशा से विद्यार्थी हितों के अनुकूल रचनात्मक कदम उठाता आया है, इसी क्रम में धयेय IAS ने ‘योजना’ पत्रिका का ‘मंथली जिस्ट’ निकालने का निर्णय लिया है। यह एक ऐसी सरकारी पत्रिका है जिससे न जिससे सरकारी योजनाओं की स्थिति का पता चलता है बल्कि हमारे चारों ओर जो घटित हो रहा है उसके विषय में शानदार लेख हमें देखने को मिलते हैं। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रश्नों का एनालिसिस करने से आपको पता चलेगा कि बहुत से प्रश्न इस पत्रिका में कवर किये गये टॉपिक से डायरेक्ट पूछे जाते रहे हैं। इस पत्रिका में लिखे गये लेख न सिर्फ गुणवत्ता की दृष्टि से बहुत अच्छे होतें हैं बल्कि सरकारी आंकङों के लिए भी यह प्राथमिक सोर्स के रूप में यूज किये जाते हैं। इस पत्रिका की परीक्षा उपयोगिता को देखते हुए धयेय IAS ने इसका जिस्ट बनाने का निर्णय लिया है। इस जिस्ट से आप न सिर्फ कम समय में पत्रिका में लिखे गए मुद्दों से परिचित हो पाएंगे बल्कि इसमें धयेय IAS टीम के द्वारा जोड़े गए इनपुट्स का भी लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा हम पत्रिका में कवर किये गए मुद्दों का बैकग्राउंड आपको बताने का प्रयास करेंगे जिससे उस टॉपिक पर आपकी पूरी कमांड बन सके। जिस्ट में कवर किये गए टॉपिक से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा चुके हैं, उन्हें भी आपके सामने रखा जाएगा। इससे आपको यह पता चल पायेगा कि संबंधित टॉपिक से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते रहें हैं। इन प्रश्नों को देखकर आप अनुमान लगा पाएंगे कि किसी टॉपिक को हमें कैसे तैयार करना है। इसके अलावा जिस्ट में कवर किये गए टॉपिक पर हम आपको कुछ मुख्य परीक्षा के प्रश्न और उनके मॉडल आंसर भी देंगे जिससे आप टॉपिक पर अपनी पकड़ को चेक कर सकें। हमने इस जिस्ट को सारगर्भित और रोचक बनाने का अपनी तरफ़ से प्रयास किया है, जिसमें सुधार की कई गुंजाइशें हो सकती हैं। आप सबके सुझाव आमंत्रित हैं।