यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (विषय: लेबनान में विस्फोट (Explosion in Lebanon)

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): लेबनान में विस्फोट (Explosion in Lebanon)

लेबनान में विस्फोट (Explosion in Lebanon)

चर्चा का कारण

  • लेबनान की राजधानी बेरूत के बन्दरगाह में रखे 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट होने से 200 से भी अघिक लोगों की जान चली गयी है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुये हैं। बेरुत में जिस जगह पर ये धमाके हुए वहां से 150 मील की दूरी पर पूर्वी भूमध्य सागर के द्वीपीय देश साइप्रस में भी धमाके की गूंज सुनी गई।

प्रमुख बिन्दु

  • साल 2013 में जब्त किए गए एक जहाज से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था और तभी से यह बन्दरगाह के नजदीक एक वेयरहाउस में रखा गया था। विस्फोट से 10 अरब डॉलर से लेकर 15 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका वव्यक्त की गयी है। वहीं धमाके के बाद करीब तीन लाख लोग बेघर हो गए।

अमोनियम नाइट्रेट

  • अमोनियम नाइट्रेट, एक रंगहीन, गंधहीन क्रिस्टलीय पदार्थ है। यह जल में अत्यधिक घुलनशील है, जल में घुलित अमोनियम नाइट्रेट के घोल को गर्म करने पर यह नाइट्रस ऑक्साइड में बदल जाता है। यह खनन और निर्माण में प्रयुक्त वाणिज्यिक विस्फोटकों के निर्माण में उपयोग होने वाला मुख्य घटक है।
  • इसका उपयोग कृषि उर्वरकों और अन्य नाइट्रोजन समृद्ध यौगिक के लिए किया जाता है। अमोनियन नाइट्रेट अपने आप में विस्फोटक नहीं है लेकिन अनुकूल परिस्थितियों में ये ज्वलीनशील पदार्थ है। जब इसका विस्फोट होता है तो ये नाइट्रोजन ऑक्साइड और अमोनिया जैसी जहरीली गैस छोड़ता है।
  • इसके भंडारण के लिए सख्त नियम होते हैं। जिस जगह ये रखा जाता है, वो फायर प्रूफ होना चाहिए। इसके रखने की जगह पर किसी तरह का कोई नाला या पाइप या कोई अन्य रास्ता नहीं चाहिए।

लेबनान पर दोहरी मार

  • लेबनान में ये धमाके एक बहुत ही संवेदनशील समय में हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में पहले से जगह की कमी है। लेबनान अपनी जरूरत की खाने-पीने की चीजें आयात करता है इस घटना से देश में खाद्य असुरक्षा की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है।
  • लेबनान में बेरोजगारी चरम पर है। लेबनान पर 92 अरब डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी जीडीपी के 170 फीसदी के आसपास है। देश की आधी आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीती है और करीब 35 फीसदी लोग बेरोजगार हैं।

लेबनान के बारे में

  • लेबनान पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है जिसे रिपब्लिक ऑफ लेबनान भी कहते हैं।
  • इसकी राजधानी बेरूत है, इसकी पूर्वी और उत्तरी सीमा सीरिया से लगती है, जबकि इसकी दक्षिणी सीमा में इजराइल है। इसके पश्चिम में भूमध्य सागर स्थित है।

भारत में अमोनियम नाइट्रेट को लेकर कड़े कानून

  • भारत में अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री या उपयोग के लिए निर्माण, रूपांतरण, बैगिंग, आयात, निर्यात, परिवहन, कब्जे आदि अमोनियम नाइट्रेट नियम 2012 के तहत किया जाता है। इस नियम के अनुसार इस रसायन को किसी रिहायशी इलाके में स्टोर नहीं किया जा सकता है। अमोनियम नाइट्रेट के निर्माण के लिए औद्योगिक विकास और विनियमन अधिनियम 1951 के तहत एक लाइसेंस की जरुरत होती है।
  • भारत में विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अमोनियम नाइट्रेट नियम 2012 में अमोनियम नाइट्रेट को छभ्4छव्3 सूत्र के साथ यौगिक के रूप में परिभाषित किया गया है। भारत में इस रसायन का उपयोग औद्योगिक विस्फोटकों, एनेस्थेटिक गैस, उर्वरकों, कोल्ड पैक के उत्पादन में किया जाता है। ऐसे में इसके दुरुपयोग की संभावना भी बढ़ जाती है। जिसके कारण इसके उपयोग को लेकर नियम बनाए गए हैं।